Uttarkashi: टनल में फंसे श्रमिकों के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू आॅपरेशन को एक बड़ी सफलता मिली है। जिस चट्टान की वजह से टनल में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, रेस्क्यू टीम ने उस चट्टान को भेदने में कामयाबी हासिल कर ली है। रेस्क्यू आॅपरेशन को लेकर आयी नयी जानकारी के मुताबिक मलबे में अब तक 36 मीटर ड्रिलिंग की जा चुकी है। इसमें पहले 24 मीटर तक 900 एमएम के पाइप डाले गये हैं। इसके बाद 800 एमएम के पाइपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को 11 दिन बीत चुके हैं। अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –37 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण, शिलान्यास
सिलक्यारा टनल में उत्तराखंड के दो, हिमाचल प्रदेश का एक, यूपी के आठ, बिहार के पांच, पश्चिम बंगाल के तीन, असम के दो, झारखंड के 15 और ओडिशा के पांच मजदूर फंसे हैं। मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकालने के लिए एक साथ कई प्लान पर काम चल रहा है। होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरफ से खुदाई की जा रही है। सुरंग में जहां मजदूर फंसे हैं, वहां पहाड़ी में ऊपर से भी सुरंग तक पहुंचने की कवायद की जा रही है। तीन तरफ से ड्रिलिंग का प्लान है। सिलक्यारा और बड़कोट की ओर से ड्रिलिंग हो रही है यानी हॉरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरफ से खुदाई का काम जारी है। 170 मीटर की पेरपेंडिकुलर हॉरिजेंटल ड्रिलिंग का भी प्लान है।