पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश है। इसे लेकर उन्होंने शुक्रवार को बिहारवासियों को धन्यवाद दिया और 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े : बिहार में विपक्ष फैला रहा है अफवाह, महिलाओं से 10-10 हजार रुपये वापस नहीं लिए जाएंगे: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश ने आज ट्विट कर कहा, ” बिहार के लोगों से अपील की है कि दूसरे चऱण में भी बढ़-चढ़कर मतदान करें। पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का।”
उन्होंने लिखा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो”।



