मध्य प्रदेश के एक युवक पर ओडिशा में 1 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ओडिशा के रायगढ़ जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में यह भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। ओडिशा में किसी दोपहिया वाहन पर यह अब तक का सबसे बड़ा जूर्माना माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के अमरपुरा गांव का रहने वाला प्रकाश बंजारा रायगढ़ में पानी के ड्रम बेचने का काम करता है। वह बिना हेलमेट पहने अपनी बाइक से जा रहा था, जब रायगढ़ शहर के डीआईबी चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका। उसकी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। प्रकाश ने बाइक मध्य प्रदेश में खरीदी थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी किए बगैर उसे लेकर रायगढ़ चला गया। वहां पहुंचकर वह बाइक से पानी के ड्रम पहुंचाने का काम करने लगा, जब ट्रैफिक अधिकारियों ने पकड़ा और 1.13 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। उसकी बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और प्रकाश को जुर्माना राशि जमा करने के लिए कहा गया है।
प्रकाश पर बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक चलाने के लिए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 5 हजार रुपए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने, 1 हजार रुपए हेलमेट नहीं लगाने और 2 हजार रुपए बाइक का इंश्योरेंस नहीं कराने के लिए जुर्माना किया गया हऐ। इसके साथ 1 लाख रुपए का जुर्माना डीलर द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के बाइक की बिक्री के लिए लगाया गया है।