बॉलीवुड कि मशहूर गायिकाओं की लिस्ट में शुमार हो चुकी गायिका ऋचा शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही है। ऋचा का जन्म 29 अगस्त 1974 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। उनके पिता पंडित दयाशंकर उपाध्याय कथा वाचक थे। अपनी बेटी ऋचा को देखकर उन्होंने अनुमान लगा लिया था कि ऋचा आगे चलकर सिंगर बनेंगी। वह ऋचा को हर सुबह संगीत का रियाज करवाने के साथ ही मेहनत करके आगे बढ़ने की सीख भी देते थे। ऋचा ने अपने पिता कि इस सीख को अपने जहन मे बैठाया और मेहनत करने लगी। ऋचा का बचपन फरीदाबाद मे ही गुजरा। लेकिन उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गई। संगीत मे रुचि होने के कारण ऋचा ने यहां गन्धर्व विद्यालय मे दाखिला लिया और संगीत की शिक्षा लेने लगी। इसके बाद ऋचा अच्छे निर्देशकों के सामने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने कि उम्मीद लिए 1995 मे मुंबई आ गई। यहां उन्होंने कई ऑडिशन्स दिए,लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान निर्देशक सावन कुमार की एक फिल्म आने वाले थी, जिसके लिए उन्होंने माता की चौकी लगाई। उस माता की चौकी में,ऋचा ने कई भजन गाए। इस दौरान वहां पर आशा भोंसले , लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और आदेश श्रीवास्तव जैसे दिग्गज मौजूद थे। सावन कुमार को ऋचा द्वारा गाये भजन पसंद आए, जिसके बाद उन्होंने ऋचा को अपनी फिल्म ‘सलमा पे दिल आ गया’ में गाने का मौका दिया। लोगों को उनकी आवाज पसंद आई और उन्हें कई गानों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। लेकिन ऋचा ने 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ में ए. आर. रहमान के लिए ‘नी मैं समझ गई’ जब गाया, तो उस गाने को खूब सराहना मिली। यह गाना ऋचा की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके साथ ही ऋचा बॉलीवुड कि मशहूर सिंगर बन गई। ऋचा ने बॉलीवुड कि कई फिल्मो मे हिट गाने दिए है। जिनमे माही वे…’, ‘बिल्लो रानी कहो तो…’, ‘चार दिनों द प्यार ओ रब्बा…’, ‘जिंदगी में कोई कभी आए न रब्बा…’ और ‘जोर का झटका हाय जोरों से लगा…’ शामिल है। ऋचा ने बहुत कम समय मे अपनी मेहनत और गायकी की बदौलत संगीत की दुनिया मे एक मकाम हासिल किया है। उनके गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ऋचा टेलीविजन के कई सिंगिग शो मे जज की भूमिका मे भी नजर आ चुकी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now