मुंबई। भाजपा सांसद संजय काकड़े का दावा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार जल्द ही भाजपा-नीत एनडीए में शामिल होंगे। काकड़े ने कहा कि अजीत पवार 54 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर एनडीए में शामिल हो गए हैं। राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दोनों मिलकर महाराष्ट्र के विकास के लिए अच्छा काम करेंगे।
काकड़े ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने हाल ही में बयान दिया था कि शरद पवार को समझने के लिए सौ जन्म भी कम पड़ेंगे। अब एनसीपी की रणनीति से यह स्पष्ट है कि संजय राऊत ने यह बयान अपने लिये ही दिया था।
भाजपा के मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय पर हर्षोल्लास का माहौल है। प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को जनादेश दिया था। आज इसी जनादेश का सम्मान करते हुए फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है। भंडारी ने बताया कि राज्यपाल ने 30 नवम्बर तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का समय दिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now