Itanagar/Gangtok : अरुणाचल प्रदेश विस चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 60 में से 46 सीटों पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में एक, अन्य के खाते में आठ तथा एनपीपी के खाते में पांच सीटें गयी हैं।
इससे पहले 50 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 6 बजे से शुरू हुई। यहां 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ। मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। वहीं, 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
वहीं, दूसरी ओर सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर एसकेएम ने जीत दर्ज की है। सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की यह लगातार दूसरी और प्रचंड जीत है। वहीं, एक सीट एसडीएफ के खाते में आयी जबकि अन्य किसी भी दल का खाता ही नहीं खुला। एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं।