भागलपुर। जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के कसमाबाद दियारा में शनिवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। मजदूरी के लिए गंगा पार जा रहे मजदूरों से भरी नाव अचानक डूब गई। उस समय नाव पर कुल 20 लोग सवार थे,जिसमें नौ महिला मजदूर भी शामिल थीं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की तत्परता से सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,जिसमें चार महिला मजदूरों को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाला गया। चारों को तुरंत सुल्तानगंज सदर अस्पताल भेजा गया, जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजद छोड़ी, लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि सभी महिला मजदूर दियारा क्षेत्र में खेती करने जा रही थीं, जैसे ही नाव गंगा के बीच पहुंची अचानक पलट गई,जिससे सभी मजदूर नदी में गिर गए। हादसे के बाद नाविक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस फरार नाविक की तलाश कर रही है।










