मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर पर्यटक नाव पलटने की घटना में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। नाव पर यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। नेवी की टीम भी आगे आई है।एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी यहां पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केरल के मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से हुए हादसे में लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।