घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से छह घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। वहीं, दर्जनों यात्रियों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सड़क दुर्घटना में जो बस क्षतिग्रस्त हुई उस पर एक अधिवक्ता भी सवार थे। रामगढ़ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता गोला निवासी अरविंद कुमार पाठक भी रामगढ़ के लिए बस में बैठे थे। उन्हें क्या पता कि उनकी यह यात्रा उनकेे लिए आखिरी होगी। इलाज के दौरान रिम्स में उन्होंने दम तोड़ दिया।
सदर अस्पताल में इनका हुआ इलाज
दुर्घटना में बस सवार घायलों में बिजेंद्र रजवार और कान्हू कुमार (चास बोकारो), सूरज रजवार (बालीडीह, बोकारो), मधु रानी (बोकारो स्टील सिटी), सरिता कुमारी और डब्लू महतो (कतरास, धनबाद), सुरखी पांडेय एवं मंटू कुमार (पेटरवार), सगुफ़्ता उर्फ पम्मी (इंद्राजारा चरही), शिबू साव और पानो देवी (जैनामोड़ बोकारो), बसंती देवी (रांगामाटी, चास) के अलावा बोकारो निवासी एक ही परिवार के पांच बच्चे सहित आठ के अलावा अन्य के नाम शामिल हैं।