तिरुवनंतपुरम : केरल के मल्लपुरम में जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग एकजुटता युवा आंदोलन ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली. वहीँ रैली में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअल शामिल हुआ. अब हमास नेता के संबोधन से बवाल मचा हुआ है. दरअसल, जिसने इस रैली का आयोजन मलप्पुरम में किया. इसमें “बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको” का नारा दिया गया है. वहीँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने हमास नेता की भागीदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कार्रवाई की मांग की है. सुरेंद्रन ने कहा कि केरल के मल्लापूरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशेल का VIRTUAL ADDRESS चिंताजनक है. कहां है केरल के सीएम की केरल पुलिस? ‘फिलिस्तीन बचाओ’ की आड़ में वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को ‘योद्धा’ के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं .. यह अस्वीकार्य है!’ इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमास का आतंकी केरल में भाषण दिया है और हिन्दू को खत्म करने की बात उसने कही वहां. मैं बता दूं उन्हें कि भारत में कई आए लेकिन कुछ नहीं कर पाए. वैसे ही हमास का भी नाश हो जाएगा….भारत फिलिस्तीन के साथ खड़ा है. लेकिन प्रियंका गांधी वोट के लिए आतंकवादी हमास के साथ खड़ी है.’