Bhopal। सेवा, परोपकार और स्वैच्छिकता की भावना के साथ विश्व में “वसुधैव कुटुंबकम” (Vasudhaiva Kutumbakam) की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित जी 20 (G 20) देशों के दो दिवसीय सी-20 (C-20) सिविल सेवा सम्मेलन का आज (रविवार ) समापन होगा। इस दौरान सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के 20-सेवा योगियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने दी।
उन्होंने कहा कि समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे (Dr. Vinay Sahastrabuddhe) और सी-20 शेरपा विजय के नांबियार सेवा योगियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही दूसरे दिन सेवा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर वक्ता विचार रखेंगे।
आज की रूपरेखाः आज पहले सत्र में विकास की प्रक्रिया, सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने में सेवा के मार्गदर्शक सिद्धांतो पर चर्चा होगी। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे (Dr. Vinay Sahastrabuddhe) , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण मिश्रा और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम विचार रखेंगे। सत्र का संचालन नीति आयोग के सीनियर कंसलटेंट आनंद शेखर करेंगे।
काशी के महाश्मशान को वृहद रूप से विकसित करेगी योगी सरकार, पीएम कर सकते हैं शिलान्यास
दूसरे सत्र में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के डायरेक्टर जनरल बीआर नायडू (Gen BR Naidu), मध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग के उपाध्यक्ष और आरआईएस के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी (General Professor Sachin Chaturvedi) एवं समाजसेवी सुधांशु मित्तल सेवा और सुशासन पर विचार रखेंगे। सत्र का संचालन एसडीएम जावद (नीमच) शिवानी गर्ग करेंगी।
अंतिम सत्र में सामाजिक विकास में आध्यात्मिक संगठनों की भूमिका पर वक्ता विचार रखेंगे। सत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन के भारतरशभा दास, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के फाउंडर आशीष गौतम और अर्श विद्या मंदिर के फाउंडर और हिंदू धर्म आचार्य सभा के सेक्रेटरी जनरल श्परमात्मा नंद सरस्वती विचार रखेंगे। सत्र का संचालन गोवर्धन इको विलेज के डायरेक्टर गौरंग दास करेंगे।