स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। शिक्षा और करियर परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से स्थानीय संत कोलम्बा महाविद्यालय और करियर बे द्वारा “करियर कॉन्क्लेव – 2025” एजुकेशन फेयर का भव्य आयोजन कल, दिनांक 20 मार्च 2025 को किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का एक सुनहरा अवसर होगा। इस मेले में देशभर के 15-20 टॉप रैंक्ड कॉलेज और यूनिवर्सिटियों की भागीदारी की संभावना है। इसके अलावा, फ्रांस और अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों के भी इस फेयर में शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन छात्रों को उच्च शिक्षा, ऑन-स्पॉट एडमिशन, स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की प्रक्रियाओं को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
*विशेष आकर्षण:*
प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों के एडमिशन पदाधिकारी, वरिष्ठ फैकल्टी एवं करियर काउंसलर की उपस्थिति।
*ऑन-स्पॉट एडमिशन की सुविधा*
गरीब एवं मेधावी छात्रों के लिए मेरिट स्कॉलरशिप, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और एजुकेशन लोन की जानकारी व सहायता।
*फाइनल सेमेस्टर, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए विशेष मार्गदर्शन सत्र*
पैनल डिस्कशन: “कैसे पाएं गरीब व सामान्य परिवार के बच्चे अपनी सीमाओं में सुनिश्चित सफलता? नए जमाने की नई राहें!”
*ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार और उपहार*
*प्रतिभागी संस्थान:*
अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय: एमबी वे कॉलेज (फ्रांस), लॉरेंस टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) बैंगलोर: आचार्य बैंगलोर बी स्कूल, आई आई बी एस, राय टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, IAME, IZ बिजनेस स्कूल, विद्या शेखर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, अलायन्स यूनिवर्सिटी
दिल्ली-एनसीआर: GNIOT इंस्टिट्यूट ऑफ स्टडीज, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स पुणे: सीमेडु, अजिंक्या डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी कोलकाता: ISB&M, यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ बिजनेस पंजाब: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी झारखंड: आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी (रांची), एमिटी यूनिवर्सिटी (रांची), श्रीनाथ यूनिवर्सिटी (जमशेदपुर)
*पंजीकरण और भागीदारी* :
इस मेले में भाग लेने के लिए छात्र इस लिंक पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं: https://forms.gle/tpMhHJhLdqzhLwGT8
*संयोजक वक्तव्य*
संत कोलम्बा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिमल रावेन और करियर बे के निदेशक श्री अजित कुमार ने संयुक्त रूप से इस महत्वपूर्ण आयोजन की घोषणा करते हुए कहा, करियर कॉन्क्लेव – 2025 न केवल विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा एवं करियर की संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को सशक्त बनाने के लिए सही मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।