यूपी। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम फैसला लिया. अब यदि किसी जिले में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 500 से अधिक होती है तो वहां कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही छूट तत्काल समाप्त कर दी जाएगी.
पिछले 24 घंटे में यूपी में 294 कोरोना मरीज मिले. इस दौरान 593 संक्रमित डिस्चार्ज भी किये गए. प्रदेश में एक्टिव केस 4 हज़ार 957 हैं, इनमे से 3 हज़ार 350 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
गौरतलब है कि बीते दिन ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना कमजोर जरूर हुआ है, खत्म नहीं. इसके खिलाफ लड़ाई में सावधानी व जागरुकता सबसे बड़ा हथियार है.
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनके पालन पोषण व पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी. इन बच्चों के लिए केंद्र ने भी कई प्रावधान किए हैं.