पिपरवार : सीसीएल पिपरवार के निकटवर्ती क्षेत्र बुंडू पंचायत के बटुका गांव में लंबे इंतजार के बाद रविवार को दो पीसीसी पथों का शिलान्यास हुआ। विधायक रोशन लाल चौधरी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटुका से तेतरियाटांड़ और बंदर लौरी से मिदन जोजो हल्दीकोचा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ डीएमएफटी मद से किया।
लगभग 25 वर्षों बाद इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में अपार हर्ष देखा गया।शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। विधायक चौधरी ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में आ-जा रहे हैं और यहां की हर समस्या से अवगत हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान क्रमशः होगा।गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में इन कच्ची सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ के कारण बच्चों को स्कूल जाने और आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब सड़कों के निर्माण से बटुका सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से पिपरवार मंडल सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, बुण्डू पंचायत मुखिया तुलसी तुरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसु प्रखंड सचिव मोहन कुमार, नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, मदन साहु, दीपक साहु, चतर्भुज शर्मा, नकुल शर्मा, रंजित महतो, चंदन महतो, कृष्णा महतो, उदयनाथ महतो, अशोक महतो, मुकेश चौधरी, कौलेश्वर महतो, फुलदेव महतो, विनोद बिहारी महतो, वासुदेव महतो, मुकुल महतो, विनोद उराँव, बालदेव महतो, महेन्द्र कुमार, नन्दविशोर महतो, कुलदीप महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।ग्रामीणों ने विधायक रोशन लाल चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सड़कें उनके जीवन को आसान बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे ।