सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के 2532 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज यानी 6 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जो 5 मार्च तक जारी रहेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए मुंबई, पुणे, नागपुर सोलपुर आदि शहरों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जायेगा।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडटेट्स की इन पदों के लिए उम्र 15 से 24 साल तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के 10वीं और ITI डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर किया जाएगा।