Fatehabad: नूंह दंगों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले गांव फतेहपुरी निवासी होमगार्ड जवान गुरसेव सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
मंगलवार को मंगलवार को महा आदेशक गृह रक्षी एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा हरियाणा देशराज सिंह ने बलिदानी के परिजनों को मंगलवार को मुआवजा के रूप में 50 लाख रुपये के चेक सौंपे गए। जिसमेें बलिदानी गुरसेव सिंह की पत्नी गुरपिन्द्र कौर को 30 लाख रुपये, माता सुखपाल कौर को 10 लाख रुपये व पिता सैंसीराम को भी 10 लाख रुपये के चेक सौंपे गए। इस मौके पर नोडल अधिकारी आशीश हान्डा, जिला आदेशक रघबीर सिंह, राज्य मुख्यालय अधीक्षक संदीप पाल सिंह, रीडर महा आदेशक सुरज सोलंकी, हवलदार प्रशिक्षक शमशेर खान, हवलदार प्रशिक्षक कॉलआउट धर्मवीर, हवलदार लिपिक कॉलआउट मुकेश शर्मा व ग्राम पंचायत सरपंच गुरसेवक सिंह फतेहपुरी उपस्थिति थे। इस मौके पर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति सभी ने संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें : –CM नीतीश ने भीम संसद रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गृह रक्षी हरियाणा के जिला आदेशक रघबीर सिंह ने बताया कि विभाग में पंजीकृत स्वयंसेवकों को दुर्घटना अथवा सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान के परिजनों को पहले 15 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान था। बाद में महा आदेशक गृह रक्षी एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा हरियाणा के देशराज सिंह ने एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के अधिकारियों से वार्ता कर 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के होमगार्ड गुरसेव सुपुत्र सैंसीराम निवासी फतेहपुरी की गुरुग्राम में ड्यूटी के दौरान दंगाइयों के हमले में 31 जुलाई को मौत हो गयी थी।