कोण्डागांव। मुख्यमंत्री भूपेश रविवार 24 सितम्बर को कोण्डागांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे जिलावासियों को 403 करोड़ 68 लाख रुपये के 6108 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 131 करोड़ चार लाख रुपये के 5293 कार्यों का लोकार्पण, 259 करोड़ 57 लाख रुपये के 813 कार्यों का भूमिपूजन और दो योजनाओं में 13 करोड़ 06 लाख रुपये के राशि का वितरण शामिल है।
ये भी पढ़ें : – सीएम ने विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री रविवार को जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण विभाग के सात करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपये के दो कार्यों का लोकार्पण और 74 करोड़ 52 लाख 31 हजार रुपये के 26 कार्यों का भूमिपूजन, सेतु निर्माण विभाग के 15 करोड़ 28 लाख रुपए के एक कार्य का लोर्कापण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एक करोड़ एक लाख रुपये के पांच कार्यों का लोकार्पण तीन करोड़ 35 लाख रुपये के 7 कार्यों का भूमिपूजन, जिला निर्माण समिति के 16 करोड़ 53 लाख 52 हजार रुपये के 39 कार्यों का लोकार्पण, एक करोड़ 36 लाख रुपए के 18 कार्यों का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 26 करोड़ 3 लाख रुपये के 24 कार्यों का लोकार्पण, 24 करोड़ 23 लाख 66 हजार रुपये के 18 कार्यों का भूमिपूजन, नगर पालिका कोंडागांव में 6 करोड़ 53 लाख 81 हजार रुपये के एक कार्य का लोकार्पण, 91 करोड़ 43 लाख रुपये के दो कार्यों का भूमिपूजन, नगर पंचायत फरसगांव में 29 लाख रुपये के एक विकास कार्य का लोकार्पण आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें : –Delhi University: छात्र संघ चुनाव में ABVP का तीन सीटों पर कब्जा
इन कार्यों में कोण्डागांव में 02 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी विश्रामगृह भवन, 06 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक बस स्टैण्ड, 06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, बटराली से चेरबेड़ा तक 17 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु 26 करोड़ 03 लाख रुपये के कार्य, पुसपाल से मुखामारी तक 6 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क एवं पुल पुलिया का लोकार्पण, अमृत मिशन अंतर्गत कोण्डागांव में जलापूर्ति हेतु 87 करोड़ 81 लाख रुपये के निर्माण कार्य, धनोरा में 03 करोड़ 44 लाख रुपये लागत के आईटीआई भवन एवं एक करोड़ 91 लाख रुपये के लागत से आईटीआई छात्रावास भवन निर्माण कार्य आदि कार्य प्रमुखता से शामिल हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को 13 करोड़ रुपये से अधिक राशि का चेक वितरण तथा 246 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।