भोपाल। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत रत्न स्वर्गीय गायिका लता मंगेशकर की सोमवार को पहली पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के नेताओं ने उन्हें स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने ट्वीट संदेश में कहा ‘एक दिव्य स्वर, जो मधुरता और जीवन का पर्याय है। आदरणीय स्व.लता दीदी की अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है। उनके मीठे गीत भारत और इस संसार को युगों-युगों तक और मधुर एवं सुंदर बनाये रखेंगे। पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ!
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लता मंगेशकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा ‘देश के हृदय प्रदेश मप्र में जन्मी सरस्वती स्वरूप सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। संगीत के क्षेत्र में अपनी सुरीली आवाज के माध्यम से लता जी हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से लता मंगेशकर को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा ‘मध्य प्रदेश की बेटी, स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनके सुमधुर गीत सदा ही संगीतप्रेमियों को सुकून देते रहेंगे।