पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास सोमवार सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने इस घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बिहार के वैशाली में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार की मौत, चार की हालत नाजुक
आपको बता दें की बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हाजीपुर के हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा-अर्चना कर ऑटो में सवार होकर श्रद्धालु मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इस बीच ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
मृतक मोतीपुर के रहने वाले हैं
घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास की है। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले हैं। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा। सभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर लौट रहे थे। स्थानीय वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया। चार की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…