Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में बेगूसराय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन परिसर से बेगूसराय जिले को 56328.558 लाख रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 641 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 18128.666 लाख रुपये की 214 योजनाओं का उद्घाटन तथा 38199.892 लाख रुपये की 427 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड स्थित मनि अप्पा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 35 लाख 39 हजार 600 रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।
यह भी पढ़े: रिम्स के छत पर युवती के साथ सुरक्षाकर्मी ने किया दुष्कर्म !
उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने खेल परिसर का जायजा लिया। इस दौरान खेल परिसर प्रांगण में आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला तो वर्ष 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया। इससे जुड़नेवाली महिलाओं को हमने ‘जीविका दीदी’ नाम दिया।
अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 4850 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 56 हजार 260 दीदियों के लिए सामुदायिक निवेश निधि के तहत 48 करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 22 हजार 132 जीविका स्वयं समूहों की 2 लाख 43 हजार 452 दीदियों के लिए बैंक ऋण के तहत 603 करोड़ 61 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 1897 सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों के जीविकोपार्जन निवेश निधि हेतु 9 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का निबंधन प्रमाण पत्र, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान किया।
मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के अभिसरण से 146 लाख रुपये की लागत से तालाब सौंदर्याकरण सह सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।
तालाब निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इस तालाब का सौंदर्गीकरण किया गया है। इसके चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाए गए हैं। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही ग्राम मनिअप्पा की वार्ड संख्या-5 स्थित मोचीटोला के समीप 9.31 लाख रुपये की लागत से चाइल्ड मनरेगा पार्क के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना मटिहानी के अंतर्गत निर्मित जल मीनार का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया।
मुख्यमंत्री ने बेगूसराय बाईपास (गुप्ता लखमिनिया बांघ) के प्रस्तावित चौड़ीकरण हेतु सिंहमा टी प्वाइंट से स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री को साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बेगूसराय बाईपास के प्रस्तावित चौड़ीकरण के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा-मुबारकपुर पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (उच्च स्तरीय पुल निर्माण सहित) तथा बीटीपीएस चकिया (एनएच-31) से लखमिनिया बलिया तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, दलसिंहसराय-कैदराबाद-मालती पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल के चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित कावर झील का एरियल सर्वे किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1053.33 लाख रुपये की लागत वाली 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के 1841 लाख रुपये लागत वाले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में स्थित राजस्व कार्यालय, अंचल कार्यालय और विकास कार्यालय आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन बहुत अच्छा बना है, अब लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।