पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत 1002 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 1327 योजानाओं का शिलान्यास किया। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा इन योजनाओ को कार्यान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन योजना का भी रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस एकीकरण योजना के शुरू होने से पटना शहर में जलनिकासी के लिए बने ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशनों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी।
यह भी पढ़े : कोरोना से इन देशों में मचा हड़कंप !
गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने समग्र शहरी विकास योजना के विवरणिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार की गयी एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में विकास को तीव्रता प्रदान करने हेतु जुलाई, 2024 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना कार्यान्वित की गयी है। इसके अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास यथा जलनिकासी की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, पार्कों का निर्माण, तालाबों/ घाटों का निर्माण एवं सौन्दर्गीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।
योजनाओं की प्राथमिकता के निर्धारण के लिए संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया है। चयनित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए बुडको को कार्य एजेंसी बनाया गया है। वर्ष 2024-25 में कुल 400 करोड़ रुपये की राशि सभी जिलों को नगर निकायों की जनसंख्या के आधार पर आवंटित किया जा चुका है।
राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1 हजार 327 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 1002 करोड़ रूपये है। इसके अंतर्गत अब तक उत्तर बिहार के लिए कुल 624 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिनमें सड़क निर्माण हेतु 211, नाला निर्माण हेतु 97, सड़क सह नाला निर्माण हेतु 215, पार्क निर्माण हेतु 8, स्ट्रीट लाईट हेतु 56 एवं अन्य 37 योजनाएं शामिल हैं।
इसी प्रकार दक्षिण बिहार के लिए कुल 703 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं, जिनमें सड़क निर्माण हेतु 199, नाला निर्माण हेतु 84, सड़क सह नाला निर्माण हेतु 317, पार्क निर्माण हेतु 10, स्ट्रीट लाईट हेतु 26 एवं अन्य 67 योजनाएं शामिल हैं।
शिलान्यास समारोह में प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार सहित नगर विकास विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।