Raipur । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार को मुंबई जाने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि “छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लागू करने के बाद पहला छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम दिल्ली में पिछले महीने हुआ था। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मुंबई में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट है। उद्योगपतियों के साथ मुलाकात होगी और उसमें हम रखेंगे और निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।” छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मुंबई में कल यानि 23 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम होने जा रहा है।
यह भी पढ़े : Big News: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, दर्जनों लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में इन्वेस्टर मीट में भी शामिल हुए थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया था। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15 हजार 184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।