Chandigarh: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कुरुक्षेत्र जिला के गांव गुढ़ा में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इससे पहले मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के नजदीक पौधरोपण, ध्वज व शिलाफल्कम को नमन किया और सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय मेलों के माध्यम से लगभग 50 हजार लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार देने का काम किया गया है। इस गुढ़ा गांव के भी 11 लोगों को ऋण उपलब्ध करवाते हुए आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता के अनुरूप गांव गुढ़ा हरियाणा का पहला ऐसा गांव है, जहां से आज कलश में मिट्टी एकत्रित करने का शुभारंभ हुआ है। यह कार्यक्रम अगले 15 दिन तक देशभर में चलेगा। जिला, प्रांत अनुसार मिट्टी एक स्थान से एकत्रित करके दिल्ली कर्तव्य पथ पर ले जाकर नमन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –रायपुर : बीएसपी टाउनशिप में भी मिलेगा हाॅफ बिजली बिल योजना का लाभ, आदेश जारी
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि अभी तक वह 50 से ज्यादा गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम कर चुके हैं और 300 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया है। जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी प्रतिवेदन यहां पर प्राप्त होते हैं, उनको वे प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाना सुनश्चित करें।
हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर डीबीटी के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ दिया जा रहा है तथा ऐसा करके 1400 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव गुढ़ा के 1279 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 88 लोगों ने इसका लाभ उठाया है और इसके तहत 27 लाख 87 हजार रुपये की राशि संबंधित व्यक्तियों की बीमारी पर खर्च हुई है।