Yamunanagar: जिला यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने का हरियाणा सरकार ने फैसला अभी कुछ समय पहले किया था। मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध कर ली गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM MANOHAR LAL) 25 सितंबर को जिला यमुनानगर के पांजूपूर गांव में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के नाम पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : – रायपुर : नारा एनीकट निर्माण कार्य के लिए 3.73 करोड़ स्वीकृत
उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 997 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह कॉलेज बनने से जिला यमुनानगर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने जबरदस्त मुहिम चला रखी है। इसी को लेकर साईक्लोथोन यात्रा 1 सितंबर से पूरे हरियाणा में चल रही है। यह साईक्लोथोन यात्रा 24 सितंबर को जिला यमुनानगर में सढौरा क्षेत्र के पहाड़ीपुर नाके से प्रवेश करेगी और उसके बाद बिलासपुर होते हुए जगाधरी जेल,जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़, जगाधरी बस स्टैंड,जगाधरी मटका चौक होते हुए जगाधरी अग्रसेन चौक पहुंचेगी। रात्रिकालीन विश्राम के बाद 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह साईक्लोथोन यात्रा को जगाधरी अग्रसेन चौक से हरी झंडी दिखाकर आगे की लिए रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी नागरिकों को इस साईक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बनकर नशे के खिलाफ मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने जगाधरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस साईक्लोथोन यात्रा में आम नागरिकों के साथ शामिल हो इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।