Patna | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने हुसैनगंज प्रखंड के करहनू गांव में पंचायत सरकार भवन, ग्रामीण हाट, जीविका दीदी के स्टॉल, खेल मैदान, मॉडल स्वास्थ्य केंद्र, मॉडल आंगनवाड़ी, नदी तालाब समेत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में अति पिछड़ा बालिका आवासीय छात्रावास का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पचरुखी प्रखंड के पचरुखी बाईपास फॉर लेन का शिलान्यास भी किया ।
यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव का हो गया ऐलान
इस यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की और जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।