भागलपुर। आगामी 13 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के दौरे पर रहेंगे। अपने इस एक दिवसीय दौरे की शुरुआत मुख्यमंत्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर विभाग के विधिवत उद्घाटन से करेंगे।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में बिहार का देश में तीसरा स्थान
यह अस्पताल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा देगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नेशनल यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया स्थित खीरीबांध पंचायत में महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे। इस महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप सिंह और नगर आयुक्त प्रीति समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को खीरीबांध क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरूरी तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल का चयन इस तरह किया गया है कि जनता को किसी तरह की असुविधा न हो और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।