Haridwar। चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र की गतिविधियों को परखने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने यहां ऋषिकुल ग्राउंड में बने चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। साथ ही यात्रियों को हो रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाइन में लगे। श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे। उनसे पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में बातचीत की। साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को श्रद्धालुओं की समस्याओं के जल्द ही निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पंजीकरण केंद्र पर पीने के पानी की और अधिक व्यवस्था की जाएगी।