Bhopal : देश के पूर्व गृहमंत्री, भारत रत्न पंडित गाेविंद वल्लभ पंत की जयंती और परमवीर चक्र से सम्मानित, वीर अब्दुल हमीद के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
यह भी पढ़े: CM हेमंत सोरेन ने दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने एक्स ( X ) पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि, स्वतंत्रता सेनानी, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री, ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं।देश की स्वतंत्रता से नव निर्माण तक आपका योगदान अविस्मरणीय है।
उन्हाेंने अब्दुल हमीद काे श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि परमवीर चक्र से सम्मानित, वीर अब्दुल हमीद जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अजेय समझे जाने वाले पैटन टैंकों को आपने सन 1965 के युद्ध में अपने पराक्रम से ध्वस्त कर पाकिस्तानी सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया। आपकी शौर्यगाथा हर भारतीय को मां भारती की सेवा की प्रेरणा देती रहेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…