भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत की। उन्होंने बकपुरा ग्राम पंचायत में हितग्राहियों को प्लॉट का पट्टा देकर कर उनसे चर्चा की। टीकमगढ़ में 10 हजार 918 हितग्राहियों को 129.37 करोड़ के आवासीय प्लॉट बांटे गए।
मुख्यमंत्री चौहान ने सबसे पहले टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बगाज माता मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व शांतिपूर्ण जीवन हेतु कामना की। इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का उद्घाटन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है कि प्रदेश के 10 हजार लोगों को प्लॉट मिल रहे हैं। इस योजना पर वह पिछले एक साल से काम कर रहे थे। अक्टूबर 2021 में पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान एक गांव में एक परिवार ने रहने के लिए जगह न होने की परेशानी बताई।
सीएम को बताया गया कि परिवार में 50-60 सदस्य हैं। हालत ऐसी है कि घर में सोने तक के लिए जगह नहीं है। हमें रहने की जगह दिलवा दो। तब सोचा कि भगवान ने धरती सभी के लिए बनाई है। किसी को बिना घर के नहीं रहने दूंगा। जहां सरकारी जमीन नहीं है वहां पर जमीन खरीदकर गरीबों को दी जाएगी। इसके बाद भू अधिकार योजना बनाई। आज 10 हजार 5 सौ से अधिक पट्टे टीकमगढ़ में दिए जा रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश से आवेदन मंगाए हैं।
यह योजना पूरे प्रदेश में शुरू हो गई है। इसके लिए पूरे प्रदेश से 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का वोटर होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित करके योजना के पात्र हितग्राही खोज कर डेटा तैयार कराने के आदेश दिए। गांवों में आबादी भूमि के बीच उपलब्ध जमीन पर 600 वर्ग फीट के पट्टे देने के लिए पात्र हितग्राहियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।