पूर्वी चंपारण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जुलाई 2025 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि रविवार को सीधे लाभार्थियों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण(डीबीटी) के माध्यम से भेजी।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना को लेकर सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने निकाला आदेश
पटना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में यह राशि जारी की गई।पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का पूरे बिहार में लाइव प्रसारण किया गया। पूर्वी चंपारण जिले में भी जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में इसका आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले सभी 27 प्रखंडों,396 पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कुल 1,674 स्थानों पर लोगों के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जानकारी से अवगत हो सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा की छह पेंशन योजनाओं के तहत कुल 5,20,985 लाभार्थी हैं। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शामिल हैं।
उन्होने इस अवसर उपस्थित लाभार्थियों से अपील करते कहा कि अपने आस-पास के उन सभी पात्र लोगों की मदद करें, जो अभी तक पेंशन योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे।कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, लोक शिकायत एडीएम शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, निदेशक डीआरडीए डॉ. कुंदन कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित जिलास्तरीय अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।