Ujjain: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार रात महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। वे मंदिर के नंदी हॉल में बैठे थे।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री चौहान ने प्राचीन शक्ति पीठ माता हरसिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन करना उनका सौभाग्य है। उन्होंने राज्य और देश के लोगों की खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की। हालांकि सियासी गलियों में अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि विधानसभा चुनाव परिणाम की चिंत मुख्यमंत्री को सता रही है। इसलिए वे बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने चले आए।