Solan: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) वीरवार को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सर्वप्रथम सुबह 11.55 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज के तहत राहत प्रदान करेंगे। उसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करेंगे तथा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें : –फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच भयंकर लड़ाई, बैंकॉक जा रही फ्लाइट दिल्ली पहुंची
मुख्यमंत्री ठोडो मैदान सोलन के समीप जोगिन्द्रा बैंक के मुख्यालय में जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के प्लेटिनम कार्ड का शुभारम्भ करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू बैंक की यू.पी.आई भुगतान प्रणाली का भी शुभारम्भ करेंगे।