लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सुलतानपुर में दीवार गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
और पढ़ें : हर बार की तरह किसानों के लिए संकट मोचक बनी योगी सरकार
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्य करने का दिया निर्देश
उल्लेखनीय है कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के बड़ा केवटान बस्ती में रविवार देर रात शिव शंकर निषाद के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। वहां सो रही दो बच्चियां व दो युवती मलबे में दब गई। गांव वालों की मदद से मिटटी हटाकर दबे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची दर्पण (10) और राधिका (08) को मृत घोषित कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…