Bhopal : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झारखंड के प्रवास पर रहेंगे। वे झारखंड विधानसभा चुनाव ( Jharkhand assembly elections ) के मद्देनजर भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन सभा को सम्बोधित करेंगे।

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार ने पटना-गया-डोभी रोड का किया निरीक्षण
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भोपाल से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर पूर्वान्ह 11.20 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा गिरीडीह जिले के गाण्डेय पहुंचकर दोपहर 12.00 बजे गाण्डेय में नवोदय विद्यालय के सामने मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव हजारीबाग जिले में बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र के कपका मैदान में दोपहर 2.30 बजे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। डॉ यादव का शाम 7.10 बजे भोपाल आगमन होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…


