Shivpuri: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज (मंगलवार को) जिले के अंतर्गत पोहरी में “चरण पादुका वितरण” कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान इस अवसर पर पांच जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएँ, पानी की बोतल व साड़ियाँ वितरित करेंगे। साथ ही लगभग 77 करोड़ रुपये लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान दोपहर लगभग 12.50 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा पोहरी पहुंचेंगे। वे यहां शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर व शिवपुरी जिले की 84 समितियों से जुड़े कुल दो लाख 43 हजार 983 तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग 10 करोड़ 26 लाख रुपये के हितलाभ वितरित करेंगे। जिसमें चरण पादुका योजना के तहत जूते, चप्पल, पानी की बोतल व साड़ियाँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान दतिया जिले के सेवढ़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में भी शामिल होंगे।