Indore। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से एमपीआईडीसी कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर के अंतर्गत पांच औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे। एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़े: जेएलकेएम ने जारी की 25 उम्मीदवारों की चौथी सूची
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा से वर्चुअली पीथमपुर की जिन पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे, उनमें शामिल हैं:
-
मेसर्स पीनेकल मोबिलिटी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी: लगभग 46.5 एकड़ भूमि पर ई.वी. बस एवं लाईट कमर्शियल व्हीकल बनाने की इकाई स्थापित करेगी। इसमें 1600 करोड़ का निवेश और 501 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित हैं।
-
मेसर्स कोर ब्लॉक स्केफहोल्डिंग एण्ड फार्म वर्क प्रायवेट लिमिटेड कंपनी: लगभग 21 एकड़ भूमि पर मेटल पाइप बनाने की इकाई स्थापित करेगी। इसमें 150 करोड़ का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट और 350 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित हैं।
-
मेसर्स कारनिश पॉवरझोन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी: लगभग 2874.86 वर्गमीटर भूमि पर इलेक्ट्रिक मशीनरी एवं उपकरण बनाने की इकाई स्थापित करेगी। इसमें 1.5 करोड़ का निवेश और 27 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित हैं।
-
मेसर्स माँ तुलजा इंडस्ट्रीज कंपनी: औद्योगिक क्षेत्र हातोद में लगभग 1864 वर्गमीटर भूमि पर प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकेजिंग की इकाई स्थापित करेगी। इसमें 0.48 करोड़ का निवेश और 13 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित हैं।
-
मेसर्स श्री गजानन इंटरप्राइजेज कंपनी: औद्योगिक क्षेत्र रेहटा खडकोद में लगभग 196 वर्गमीटर भूमि पर नॉनफेरस मेटल और प्रोडक्ट बनाने की इकाई स्थापित करेगी। इसमें 0.43 करोड़ का निवेश और 5 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित हैं।
पीथमपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।