Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (cm Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्व है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देगी। कांग्रेस चुनाव में दी अपनी गारंटी को पूरा करेगी। युवाओं को 10 हजार नौकरियां इसी साल दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अनुपूरक सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार प्रदान करने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग सबसे महत्वूपर्ण विभाग है तथा इस विभाग में मूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है। जितने भी रोजगार निकलेंगे, श्रम एवं रोजगार विभाग में उनके लिए ट्रैक एवं ट्रेस का नियम बनाया जा रहा है।
इससे पहले विधायक कुलदीप पठानिया के मूल सवाल का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में बड़े पैमाने में पेपर बेचे गए थे, जिसकी जांच चल रही है। इसलिए कई परीक्षाओं के परिणाम अभी रोके गए हैं। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि जल्द ही नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। इसके तहत शिक्षा विभाग में छह हजार पदों को भरा जाएगा जबकि पांच हजार जल रक्षक व तीन हजार वन मित्रों के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और श्रम एवं रोजगार विभाग के अलावा कई अन्य विभाग इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ समय में रोजगार मेलों की संख्या को बढाया है। शांडिल ने कहा कि बेरोजगारी एक ज्वलंत मुद्दा है और वर्तमान सरकार इसे लेकर गम्भीर है।
ये भी पढ़ें : –रायपुर में 45वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ
हिमाचल में बेरोजगारी दर पड़ोसी राज्यों से कम
धनीराम शांडिल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों और अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य स्थिति के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम 4.0 प्रतिशत है। यह दर अखिल भारतीय स्तर पर 4.1 प्रतिशत है।पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उतराखंड में बेरोजगारी दर हिमाचल से काफी ज्यादा है।
9 महीनों के कार्यकाल में कितनों को दिया रोजगार: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार कुछ गारंटियां देकर सत्ता में आई है। सरकार ने वादा किया था कि पांच लाख सरकारी नौकरियां देगी। उन्होंने अनुपूरक सवाल में जानना चाहा कि कांग्रेस सरकार का नौ महीनों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इन नौ महीनों में कितने लोगों को सरकारी नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करना समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की परीक्षाओं के परिणाम लंबे समय से लंबित हैं और इस कारण 3500 बेरोजगारों का भविष्य संकट में है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने एक माह में परिणाम घोषित करने का दावा किया था, फिर तीन माह का दावा किया और अब नौ माह बीत चुके हैं। केवल जांच का बहाना बनाकर मामलों को लटकाया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत नया नाम देकर आयोग बनाया है। नाम बदल कर कोई समाधान नहीं होगा।