वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे सर्किट हाउस ( Circuit House ) में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद CM बाबा कालभैरव, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
यह भी पढ़े: राज्यपाल के जन्म दिन पर मुख्यमंत्री संग अन्य विशिष्ट जनों ने दी बधाई
वहीं प्रशासनिक अफसरों के अनुसार CM योगी अपरान्ह 3 बजे वाराणसी पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। पुलिस लाइन से वे वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस जाएंगे। यहां कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद भाजपा ( BJP ) के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। दर्शन पूजन के बाद वे लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे। संभावना है कि देर शाम मुख्यमंत्री सिगरा स्थित खेल स्टेडियम और रोप-वे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…