Lucknow। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। लोकभवन स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक नीरज बोरा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित कई मंत्री उपस्थित रहे। सीएम योगी ने एक ट्वीट के माध्यम से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।
इस मौके पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट किया,“कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,
किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।”
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि
बांधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोट घटाएं
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों में हंसते-हंसते
आग लगाकर जलन होगा
कदम मिलाकर जलना होगा।
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्माानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! वैश्विक पटल पर देश को सशक्तअ पहचान दिलाने में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।