Gorakhpur: शारदीय नवरात्र पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने रविवार को जिले को 233.20 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 114 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
ये भी पढ़ें : –राज्यपाल कलराज ने नवरात्र घट स्थापना पर पूजा अर्चना की
इस दौरान महानगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों जैसे सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसी बुनियादी विकास कार्यों की सौगात मिली। इसके साथ ही कूड़े से चारकोल बनाने की परियोजना को भी गति मिली। एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाने सम्बन्धी एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम करेगा। रविवार को एनटीपीसी और नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।