Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को बीबीडी बैडमिंटन अकादमी (BBD Badminton Academy) पहुंचकर सैय्यद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi Badminton Tournament) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल पर नये भारत में खेल की गतिविधियों ने नयी रफ्तार पकड़ी है। पूरे देश के अंदर इसके परिणाम दिखाई पड़ रहे हैं। पहली बार एशिएन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने सौ का आंकड़ा पार किया है। पैरा ओलम्पिक खेल में भी हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
योगी ने कहा कि एशियन गेम्स में 25 प्रतिशत मेडल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नया मंच प्रदान कर रहा है। खेल और खेल कूद की गतिविधियों के प्रति केन्द्र व राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन एक अच्छा खेल है। उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा। उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मैं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ और आयोजकों को ह्रदय से बधाई देता हूं। योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध बैड मिंटन खिलाड़ी बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में जो आठ बार बैंडमिंटन के राष्ट्रीय चैम्पियन और राष्ट्रमण्डल खेलों के स्वर्ण विजेता रहे हैं। उनकी स्मृति में 1991 से उत्तर प्रदेश में इसकी शुरूआत हुई। 2004 में इस चैम्पियनशिप को राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने चार दिवसीय 6वीं विश्व आपदा प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस सम्मेलन का किया शुभारंभ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अखिलेश दास गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन का एक अच्छा प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर इसकी शुरूआत की। 10 एकड़ क्षेत्र में फैला यह केन्द्र उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का एक केन्द्र बना है। इसके लिए मैं अखिलेश दास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उत्तर प्रदेश बैड मिंटन संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। बैडमिंटन टूर्नामेंट के उदघाटन अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई और पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।