Ayodhya। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की। अयोध्या के नयाघाट स्थित लता चौक से शुरू हुआ यह सफाई अभियान 21 जनवरी तक चलता रहेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने खुद झाड़ू लगाकर जन-जन को सफाई में खुद की भागीदारी तय करने का संदेश दिया। इस दौरान यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महामंत्री चम्पत राय(General Secretary Champat Rai), सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि यह सफाई अभियान अगले सात दिनों तक चलता रहेगा और अयोध्या की हर गली चमका दी जाएगी। हालांकि अयोध्या की सफाई पहले से ही शुरू है, बावजूद इसके इस अभियान से अयोध्या की सफाई को गति मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।