लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज और संभल जिले में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में हुई लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार काे मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : आतंकवाद कुत्ते की पूंछ, ब्रह्मोस ने दिया करारा जवाब: योगी आदित्यनाथ
सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरो गेटे तिराहा के पास सड़क किनारे खड़े मामा और उसके दो भांजे को तेज रफ्तार कैंटर ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कासगंज के गांव गंगागड़ निवासी रामजीत (50) और उसके दो भांजे रवेंद्र और गौरव के रूप में हुई है। रामजीत दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। उसका पूरा परिवार गांव में ही रहता है। बेटी की तबीयत खराब थी, जिसे देखने के लिए रामजीत अपने दो भांजे रवेंद्र और गौरव के साथ स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसा हो गया, जिसमें रामजीत और उसके दो भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह संभल जिले में हुए दुर्घटना में भी लोगों की जान गई है।