London: चीन द्वारा ब्रिटिश और अमेरिकी जहाजों को फंसाने के इरादे से बनायी गयी परमाणु पनडुब्बी पीला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पनडुब्बी में सवार उसके 55 नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह दावा ब्रिटेन की एक खुफिया सूचना के आधार पर किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की इस पनडुब्बी के आॅक्सीजन सिस्टम में आई खराबी के कारण पनडुब्बी चालकदल के सभी सदस्यों की मौत हो गई। पनडुब्बी सवार नाविकों में से किसी की भी जान नहीं बची। जान गंवाने वाले नौसैनिकों में पीएलए नौसेना की पनडुब्बी 093-417 के कैप्टन और 21 अन्य अधिकारी शामिल भी हैं।
ये भी पढ़ें : –लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के लिए मतदान शुरू
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस घटना को मानने से इनकार किया है। साथ ही चीन ने पनडुब्बी के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मदद लेने से भी मना किया है। ब्रिटेन की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पनडुब्बी 21 अगस्त को पीला सागर में एक मिशन को अंजाम देते समय दुर्घटना का शिकार हुई। यह घटना 8 बजकर 12 मिनट पर हुई। इस दुर्घटना में 55 नौसैनिकों की मौत हो गई, जिसमें 22 अधिकारी, सात अधिकारी कैडेट, नौ जूनियर अधिकारी और 17 नाविक शामिल हैं। मृतकों में कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल हैं।