नई दिल्ली। एनडीए में चिराग पासवान को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. बजट पेश होने से पहले बुलाई गई एनडीए की बैठक में एलजेपी को आमंत्रित किए जाने से सियासी घमासान शुरू हो गया. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक का निमंत्रण केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से भेजा गया.
जेडीयू सूत्रों के हवाले खबर है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के चलते बीजेपी आलाकमान की तरफ से चिराग पासवान को फोन करके कहा गया है कि वो इस बैठक में आमंत्रित नहीं हैं. गलती से उन्हें एनडीए की बैठक का निमंत्रण चला गया था.
बता दें कि संसद का बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा जबकि सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. इससे पहले, बजट सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए एनडीए दलों की बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें चिराग पासवान को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया.
बिहार चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ एलजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था जिस कारण जेडीयू को विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर नुकसान हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर लड़ा था. हालांकि चिराग पासवान की पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पार्टी 243 सीटों में से केवल एक सीट ही जीत पाई थी.
बिहार चुनाव के बाद से एलजीपी और जेडीयू के बीच मनमुटाव अब भी जारी है. कुछेक दिन पहले ही एलजेपी के एक मात्र विधायक के जेडीयू में शामिल होने के कयास तेज हो गए हैं. विधायक ने हाल ही में जेडीयू नेताओं से मुलाकात की थी.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now