पलवल: सीआईए पुलिस ने उड़ीसा से दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद सप्लाई करने के लिए लाए जा रहे 1 करोड़ रुपए कीमत के गांजा सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर बंद बॉडी के कंटेनर में गांजा भरकर अलीगढ़-पलवल के रास्ते जा रहे थे। कंटेनर से 361.550 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दजर्ज कर लिया है।
सीआईए प्रभारी अजीत सिंह ने रविवार बताया कि उनकी टीम गश्त परथे तो मुखबिर ने बताया कि असलम व मुबारिक कंटेनर में उड़ीसा से नशीला पदार्थ गांजा भरकर अलीगढ़ होते हुए पलवल की तरफ आने वाले है। पुलिस ने चांदहट थाने के सामने पलवल-अलीगढ़मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। उसी दौरानबंद बॉडी कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।
कंटेनर ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही कंटेनर को छोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कंटेनर से उतर कर भाग रहे चालक को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक जिला नूंह के लहरवाडी गांव निवासी असलम बताया व गाड़ी मालिक ने मोहम्मद पुर गांव निवासी मुबारिक बताया।
पुलिस टीम ने बंद बॉडी कंटेनर को खोलकर चैक करने के लिए यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी दिनेश यादव को मौके पर बुलाकर उनके सामने चैक किया तो कंटेनर की बंद बॉडी में नशीले पदार्थ गांजा से भरे हुए 16 कट्टे बरामद हुए । पुलिस ने जब कट्टों का वजन किया तो उनमें 16 किलो 550 ग्राम था।
पुलिस ने बताया कि 316 किलो 550 ग्राम गांजे की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली, फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित नूंह व पलवल जिले में सप्लाई करते है। चांदहट थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कंटेनर व उसमें भरे नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।