रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अतिवृष्टि से प्रभावित रुद्रप्रयाग के केदारघाटी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लेंगे। इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क व अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान और पुनर्निर्माण की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री प्रभावित लोगों से भी भेंट करेंगे।
इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैलीकॉप्टर से करीब 12 बजे शेरसी हैलीपैड पर पहुंचे। वे पैदल यात्रा को कब तक शुरू कर सकने की
संभावनाओं सहित अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मौके पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…