Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार को शहडोल रेलवे स्टेशन से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना।
उन्होंने कहा कि इस रेल से प्रदेश का यह जनजातीय बाहुल्य जिला सीधे नागपुर से जुड़ेगा। इसका बड़ा लाभ हमें विकास में मिलेगा, फसलों का उत्पादन विशेष रूप से श्री अन्न का व्यापार बढ़ेगा। शहडोल-अनूपपुर-उमरिया को नई रेल का लाभ मिलेगा। क्षेत्र की जनता इस उपलब्धि के लिए बधाई की पात्र है। “रेल चली रे रेल चली – शहडोल से नागपुर रेल चली” का सपना आज साकार हो रहा है।
ये भी पढ़ें : –जीएसटी संग्रह करने में हरियाणा देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल
एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में बड़े कल कारखाने लगने का मार्ग प्रशस्त होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल में जल्द ही अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण होगा। एयरपोर्ट के बिना निवेश आने में कठिनाई होती है, एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में बड़े कल कारखाने लगने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि विकास और जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं रहने देंगे, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “शहडोल के विकास की आवाज हूँ-मैं शिवराज हूँ”।
प्रदेश में 86 लाख करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं : बनेंगे 80 विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव के हम आभारी हैं, उनके नेतृत्व में प्रदेश में 86 लाख करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपये रेलवे के विकास के लिए मिले हैं। प्रदेश में रेलवे के 80 विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण होगा, 47 रेलवे स्टेशन पर एक जिला- एक उत्पाद के स्टॉल लगाए जाएंगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा शहडोल जिले से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाhttps://t.co/E93c8aX77j
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 5, 2023
शहडोल में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई की व्यवस्था की गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हमारी सरकार प्रतिबद्धता और सक्रियता के साथ कार्य करती रही है। शहडोल को संभाग बनाया गया, यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई की व्यवस्था की गई। प्रदेश का विकास मेरी जिंदगी का मिशन है, इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में लगातार विकास की गतिविधियां जनता को समर्पित की जा रही हैं। शहडोल के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शहडोल रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों और पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने हैलीपैड परिसर में किया पौधरोपण
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने अपने नियमित पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में गुरुवार को शहडोल जिले के प्रवास के दौरान शहडोल के जमुई हेलीपैड परिसर में पीपल के पौधे लगाए। इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह, महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, एडीजी दिनेश चंद्र सागर उपस्थित थे।