Dehradun: उत्तराखंड की धामी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन को लेकर सक्रियता तेज कर दी है। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
शुक्रवार शाम चार बजे के करीब मुख्यमंत्री धामी दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री का यह दौरा इन्वेस्टर्स समिट के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वह कई बड़े उद्योगपतियों और अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी दिसंबर माह में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य लिया गया है। इस संबंध में उद्योगपतियों से बातचीत शुरू हो गई है। इसी क्रम में दिल्ली दौरे में उद्योग जगत से जुड़े कुछ लोगों के साथ सामूहिक भेंट का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें : –CM चौहान ने करुणाधाम आश्रम के बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य की पुण्य-तिथि पर किया पौध-रोपण
उन्होंने कहा कि नीतिगत आधार और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए गठित मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक देहरादून में आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने एवं राज्य की आर्थिकी में वृद्धि के लिए आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए और क्या बेहतर प्रयास किये जा सकते हैं, इसके लिए औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से सुझाव लिये गये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें हमारे उद्योग जगत से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से लगातार संवाद किया जा रहा है। हर विभाग को काम दिया जा रहा है।