हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने वर्चुअल माध्यम से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग पेंशन का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया। मुख्यमंत्री ने 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को 125 करोड़ रुपये की धनराशि (माह फरवरी की पेंशन) बतौर पेंशन, वन-क्लिक व्यवस्था से भेजी। इनमें जनपद हरिद्वार के 142912 लाभार्थियों के खातों में कुल 21 करोड़ 35 लाख रुपये की माह फरवरी की पेंशन राशि खातों में डाली गई है।
जनपद में वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण ब्लॉक कार्यालयों तथा विकास भवन के एनआईसी कक्ष में किया गया, जिसमें जनपद के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी पेंशन धारकों ने माह फरवरी की पेंशन 1 मार्च को ही खाते में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार गरीब, असहाय, वृद्ध, दिव्यांग सभी तबके के साथ है। उन्होंने सभी से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले तीन माह में पेंशन खातों में जाती थी अब प्रत्येक माह की पांच तारीख तक डीबीटी के माध्यम से पेंशन खातों में जायेगी। उन्होंने कहा कि पहले परिवार के एक ही वृद्ध को पेंशन दी जाती थी मगर अब सरकार दोनों वृद्ध दंपत्तियों को वृद्धावस्था पेंशन देती है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा पेंशन धनराशि में भी बढ़ोतरी की गई है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं जिसमें पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। सरकार गरीबों को वर्ष में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दे रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने नव नियुक्त 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारी व 03 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को नौकरी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा आयोग के माध्यम से लगातार रिक्त पदों पर परीक्षाएं कराकर नियुक्तियां की जा रही है। उन्होंने सभी नव नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों से पूरी ऊर्जा व पारदर्शिता से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने की अपील की।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी पेंशनर्स से विस्तार से चर्चा करते हुए पेंशन से संबंधित जानकारियां ली।